News Express

हलिया क्षेत्र में मगरमच्छों के मिलने का सिलसिला जारी रहा

हलिया क्षेत्र में मगरमच्छों के मिलने का सिलसिला जारी रहा
डामड गंज
प्रखंड हालिया क्षेत्र में मगरमच्छों के मिलने का सिलसिला जारी रहा प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया क्षेत्र के भटवारी गांव में बस्ती की ओर जाता हुआ 8 फीट का मगरमच्छ रास्ते पर जाता हुआ दिखा कुछ किसान अपनी खेतों की ओर जा रहे थे उनकी नजर विशालकाय  मगरमच्छ पर पड़ी जो भोजन की खोज में भटक रहा था गांव वालों को सूचना थी कि मगरमच्छ क्षेत्र में दिखाई पड़ा है लेकिन जब उसकी खोज होती तो वह झाड़ियों और धान के खेतों में छुप जाता लेकिन सयोग बस खेत की ओर जाते हुए किसानों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी क्षेत्र में हड़कंप मच गया इसकी सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे गांव वालों की सहयोग से उस विशालकाय मगरमच्छ को पकड़ा गया और मेजा बैराज के गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली ऐसी घटनाएं लगातार क्षेत्र में हो रही है इसका स्थाई समाधान होना चाहिए जिससे क्षेत्र के जनता के जान माल की रक्षा हो सके यह मांग क्षेत्र की जनता का है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.