Filter News

हमास के आतंकवादियों का इसराइल पर सरप्राइज अटैक

हमास के आतंकवादियों का इसराइल पर सरप्राइज अटैक
मृतक महिला सैनिक को नेकेड करके रोड पर घुमाया ््््््््््््
ईरान में जश्न मनाया गया््््।।। हमास आतंकवादियों ने इसराइल को सरप्राइज करते हुए लगभग 7000 राकेटो  से जबरदस्त हमला करते हुए इजराइल में भारी क्षति पहुंचाई अब तक लगभग 100 आदमियों की मृत्यु हो चुकी है कई बंधक है और कई सैनिकों की हत्या की गई है अभी तक आंकड़ा स्पष्ट नहीं है लगभग 1000 लोग घायल हुए हैं इस आक्रमण में कई प्रश्न छुपे हुए हैं पहला
हमास के पीछे कौन है जिसने इतने हथियार दिए हैं
दूसरा
क्या दुनिया वर्ल्ड वॉर की ओर जा रही है यूक्रेन और रूस के जंग के बाद खाडी देश में एक नया युद्ध क्षेत्र खुलने जा रहा है क्या यह युद्ध का विस्तार है
तीसरा
यह कौन सी आईडियोलॉजी है कौन सी सोच है कौन सी जहानियत है जिसमें मृतक सैनिक महिला का नेकेड करके रोड पर घूमना आम नागरिकों की हत्या करना
इसराइल पर निश्चित रूप से अब तक के इतिहास में यह सबसे भीषण भयानक घटना है हमास के आतंकवादियों का सबसे भीषण भयानक हमला है इधर तालिबान ने भी खाडी देशों से इसराइल जाने का रास्ता मांगा है जिससे वह इसराइल से युद्ध कर सके दूसरी ओर ईरान में इस समय जश्न मनाया जा रहा है तीसरी और हिज्बुल्लाह नामक आतंकवादी संगठन ने इसराइल पर आक्रमण किया है उसकी भी झड़पें इजरायली सेना से हो रही है अमेरिका भारत सहित कई देश इसराइल के समर्थन में आ गए हैं सबसे बड़ा प्रश्न यह है यह कौन सी जहनियत है ऐसी कौन सी मानसिकता है जो इंसान को हैवान और जानवर बना देता है ऐसी कौन सी नफरत है जो मृतक महिला सैनिक के शव को नेकेड करके रोड पर घूमाता है अल्लाह हू अकबर के नारे के साथ हमास के आतंकवादियों ने जमीन आकाश और जल के रास्ते इसराइल पर आक्रमण किया इसराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की है

बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने कुछ साल पहले न्यायिक सुधार बिल लागू किया।

शुरू में इक्का दुक्का लोगों ने उसका विरोध किया तुरंत ही वामपंथी लोग जो हमास और फतेह को कर संरक्षण देते हैं उन्होंने बेरूत में एक बैठक बुलाई और उसमें यह तय हुआ की कुछ वामपंथी विचारधारा के लोगों को भड़काकर धरने प्रदर्शन करवाए जाएं और पूरे इजराइल में लंबे समय तक हड़ताल करवाई जाए... सड़के बंद की जाए ताकि इसराइल सरकार का पूरा ध्यान इन धरना प्रदर्शन और हड़ताल के ऊपर रहे!

और पाकिस्तान से कुछ सैन्य अधिकारी गए और उन्होंने बारूद में हमास के आतंकियों को पूरा ट्रेनिंग दिया और उन्हें छोटे बोट और पनडुब्बी तक दी गई... उन्हें लड़ाई की ट्रेनिंग इसराइल मिलिट्री बेस पर हमले की ट्रेनिंग यानी पूरी ट्रेनिंग दे दिया गया।

उसके बाद यह लड़ाके समुद्र के रास्ते इजराइल में घुसे और इजराइल में तबाही मचाई...

विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ गुप्तचर एजेंसी मोसाद को भी इसकी भनक नहीं लग पाई क्योंकि सरकार और मोसाद का पूरा ध्यान इजराइल में पहले धरना प्रदर्शन अराजकता इत्यादि पर था।

हालाँकि अब इसराइल पलटवार कर रहा है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.