Filter News

इसराइल पर अब तक के सबसे भीषण हमले की पूरी कहानी...

इसराइल पर अब तक के सबसे भीषण हमले की पूरी कहानी...

बेंजामिन नेतन्याहू सरकार ने कुछ साल पहले न्यायिक सुधार बिल लागू किया।

शुरू में इक्का दुक्का लोगों ने उसका विरोध किया तुरंत ही वामपंथी लोग जो हमास और फतेह को कर संरक्षण देते हैं उन्होंने बेरूत में एक बैठक बुलाई और उसमें यह तय हुआ की कुछ वामपंथी विचारधारा के लोगों को भड़काकर धरने प्रदर्शन करवाए जाएं और पूरे इजराइल में लंबे समय तक हड़ताल करवाई जाए... सड़के बंद की जाए ताकि इसराइल सरकार का पूरा ध्यान इन धरना प्रदर्शन और हड़ताल के ऊपर रहे!

और पाकिस्तान से कुछ सैन्य अधिकारी गए और उन्होंने बारूद में हमास के आतंकियों को पूरा ट्रेनिंग दिया और उन्हें छोटे बोट और पनडुब्बी तक दी गई... उन्हें लड़ाई की ट्रेनिंग इसराइल मिलिट्री बेस पर हमले की ट्रेनिंग यानी पूरी ट्रेनिंग दे दिया गया।

उसके बाद यह लड़ाके समुद्र के रास्ते इजराइल में घुसे और इजराइल में तबाही मचाई...

विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ गुप्तचर एजेंसी मोसाद को भी इसकी भनक नहीं लग पाई क्योंकि सरकार और मोसाद का पूरा ध्यान इजराइल में पहले धरना प्रदर्शन अराजकता इत्यादि पर था।

हालाँकि अब इसराइल पलटवार कर रहा है...

मित्रो, यही साजिश वामपंथियों ने भारत में मोदी सरकार को हटाने के लिए पिछले 10 सालों में कई बार किया... चाहे वह नागरिकता कानून के समय धरना प्रदर्शन हो या कृषि कानून के समय धरना प्रदर्शन हो या सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट के समय अराजकता की बात हो!

इन वामपंथियों ने पूरी कोशिश की की किसी तरह भारत में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए जाएं ताकि भारत सरकार का पूरा ध्यान हट जाए और फिर भारत पर भी भीषण आतंकी हमले हो सके...

आज मैं ट्विटर पर एक दो नहीं बल्कि हजारों वीडियो देखे जिसमें हमास के इस्लामी दरिंदे महिलाओं और बच्चियों के साथ दरिंदगी कर रहे हैं... उनका बलात्कार कर रहे हैं... उनको नंगा करके परेड निकल रहे हैं!

यह सब देखकर मेरा मन मुगल दौर की उन हिंदू महिलाओं के प्रति श्रद्धा से भर गया जिन्होंने इन मुगल आततायियों के आने के पहले जौहर कर लिया था।

इस्लामी सेनाओं का सबसे बड़ा हथियार बलात्कार होता है! महिलाएं उनकी सबसे पसंदीदा शिकार होती है।

इजराइल में 40 से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार रिपोर्ट हो गई है... 20 से ज्यादा महिलाओं की वीडियो इन्होंने प्रसारित की है जिसमें उन्होंने महिलाओं को बाँधकर उनके ऊपर यौन अत्याचार कर रहे हैं।

हमलावर इतने घातक हथियारों से लैस है कि इजरायली सेना के टैंक और हमर पर कब्जा कर लिया है।

पिछले कुछ महीनो से न्यायिक सुधार के खिलाफ इजराइल में हड़ताल थी... जनता सड़कों पर थी... उसी का फायदा उठाकर हमास और फतेह दोनों आतंकी संगठनों ने एक साथ ही इजराइल पर हमला किया है!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.