1-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा शातिर मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन' द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः07.10.2023 को उ0नि0 राकेश राम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से अभियुक्त दिनेश बिन्द पुत्र दुखरन बिन्द निवासी मनिकापुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की 02 अदद मो0साइकिल बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-235/2023 धारा 411,413,414 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा युवती को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार -
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 07.10.2023 को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-226/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 07.10.2023 को उ0नि0 सुरेश भारती मय पुलिस बल द्वारा थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-226/23 धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित अपह्रता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त तौफिक अहमद पुत्र शमीम निवासी ग्राम भलवा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 06 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का धातु का गहना बरामद —
थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः06.10.2023 को वादी जगरदेव सालिकराम निवासी अधवार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध घर में घुसकर गहना आदि चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-212/2023 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए चोरी के सामान की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी के क्रम में आज दिनांकः 07.10.2023 को उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से 06 अभियुक्तों 1. साहिल पुत्र स्व0 साबिर अली, 2. रिषू उर्फ बिहारी पुत्र श्याम किशोर तिवारी, 3. अभिषेक पुत्र सुखदेव निवासीगण अधवार थाना अहरौरा, 4. रूद्र सेठ पुत्र बाकेलाल सेठ निवासी मकान नं0 के 22/46 काल भैरव थाना कोतवाली जनपद वाराणसी, 5. रामजनम सेठ पुत्र भगेलू व 6. संजीव कुमार सेठ पुत्र बिहारी सेठ निवासीगण गौरही थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का एक लाकेट, एक आयरन पीला धातु व एक करधनी सफेद धातु बरामद किया गया । थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-212/2023 धारा 380,411,457 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4-थाना हलिया पुलिस द्वारा घर में आग लगाकर घर के सामानों को नुकसान पहुँचाने व मारपीट, गाली-गुप्ता तथा धमकी देने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—
थाना हलिया जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.10.2023 को वादी दिनेश कुमार पटेल पुत्र रघुवर प्रसाद निवासी बन्जारी खुर्द पैढ़ी रामपुर थाना हलिया जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध घर में आग लगाकर सामानो को नुकसान पहुँचाने व मारपीट, गाली-गुप्ता तथा धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-135/2023 धारा 323,504,506,436 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष हलिया को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 07.10.2023 को उ0नि0 अजय कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र बब्लू उर्फ बबलू सिंह निवासी पैढ़ी रामपुर थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
5. थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.10.2023 को उप-निरीक्षक जयदीप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी राजेश बिन्द पुत्र लालबहादुर बिन्द निवासी बीरपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
6. थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.10.2023 को उप-निरीक्षक इन्द्रदेव यादव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर सुरेश पुत्र छोटे लाल निवीसी करहर गड़ौली थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
7.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0कटरा-03
थाना को0देहात-02
थाना अदलहाट-02
थाना जिगना-06
थाना अहरौरा-01
थाना ड्रमण्डगंज-04
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.