राजगढ़,मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव में बीती रात चोरों ने घर के अंदर घुस कर नगदी सहित लगभग एक लाख का माल चोरी ने पार कर दिया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया चोरी की चर्चाएं दिन पर दिन क्षेत्र में बढ़ती जा रही हैं। धनसिरिया के सतौहा गांव निवासी विजेंदर सिंह मंगलवार की रात गांव में ही एक तिलक समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे। उनकी पत्नी घर में अकेली थी। मौका देखकर अज्ञात चोर मकान के चैनल का ताला खोलकर अंदर घुस गए। घर में रखे जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में इस समय मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी तेजी से हो रही है इससे आए दिन चोरी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं ,हालांकि पुलिस ने अज्ञात चोरों के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.