News Express

चुनार रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के तीन बैंगन पटरी से उतरे

चुनार रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के तीन बैंगन पटरी से उतरे

 चोपन लाइन की मुरी एक्सप्रेस , त्रिवेंनी एक्सप्रेस होगी प्रभावित

 चुनार, हिंदुस्तान संवाद। चोपन की ओर जा रही माल गाडी चुनार-चोपन ब्रांच लाइन पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजकर 25 मिनट डिरेल होने से चुनार-चोपन पर आवागमन बाधित हो गया। दुर्घटना यार्ड की ओर लाइन नंबर छह पर होने से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की सूचना मंडल कार्यालय प्रयागराज को दिया गया। जहां से एआरटी (दुर्घटना राहत गाड़ी) मौके लिए रवाना की गई है। खाली मालगाड़ी संख्या डीआर-09 शाम छह बजे चोपन के लिए रवाना हुई। किलोमीटर संख्या 632/32 के पास डिरेल होने के साथ ही इसके वैगन संख्या 26, 27 व 28 पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी गार्ड व चालक द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई, घटना की जानकारी होते ही एईएन अभिषेक तोमर, एसएस मेजर सिन्हा, एएसटी मीरजापुर राकेश पंडोले, आरपीएफ प्रभारी मो. सालिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद स्थानीय रेलवे अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। हादसे के कारण चोपन की ओर आने-जाने वाली मुरी एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस मुख्य रूप से प्रभावित होंगी। समाचार लिखे जाने तक प्रयागराज से एआरटी व क्रेन आदि मौके पर नहीं पहुंच सके थे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.