उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत व्रजपात सुरक्षा का ग्राम पंचायत खोराडीह में किया गया कार्यक्रम
राजगढ़ मिर्ज़ापुर! ग्राम पंचायत खोरा डीह में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत व्रजपात का कार्यक्रम फेज - 2 के तहत लोगों जागरुकता किया गया जिसमें कार्य दायी संस्था-द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप के प्रशिक्षक रीता देवी ने आकाशीय बिजली होने पर सुरक्षा के उपाय जैसे आपके मकान में रहे और यात्रा के दौरान वहां में ही बैठे रहे तालाब एवं जलाशयों से दूर रहें खिड़की दरवाजे से दूर रहे,एवं क्या नहीं करना चाहिए पेड़ के नीचे ना बैठे, बिजली के खंभे से दूर रहें। धातु की बनी वस्तुओं से दूर बताएं। वहीं ग्राम प्रधान महेश प्रसाद जी के द्वारा सर्पदंश से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय के बारे में जानकारियां दिये । उनके द्वारा बताया कि किसी भी व्यक्ति को अगर सर्प दंश कर लेता है।
तो पीड़ित व्यक्ति को किसी भी शारीरिक क्रिया न करने दे। मरीज के घाव को किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ ना करें और साबुन से धोएं। घाव के पास अगर कोई अंगूठी , धागा या घड़ी पहना हो तो तुरंत निकाल कर बाहर कर दें। और तुरंत उनसे अस्पताल ले जाएं। एवं क्या ना करें जैसे बिना चिकित्साई जांच के उसे भी प्रकार का दवा ना दें। पीड़ित व्यक्ति के घाव वहां कोई मलहम ना लगाएं। आगे जानकारियां ग्रामीणों को दिया गया।
मौके पर प्रियंका देवी, बरकत अली, भूपेंद्र सिंह,सहेनदर मौर्य आदि लोग रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.