मीरजापुर
अटल चौक पर लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब
मीरजापुर: विन्धयाचल के अटल चौक (अमरावती चौराहा) पर लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब शाम होते ही सड़कों पर छा जाता है अंधेरा... बीते कुछ दिनों में विन्ध्याचल थाना अंतर्गत अटल चौक के इर्दगिर्द दिनदहाड़े कई चोरी चकारी व छिनैती की घटना सामने आई है और 14-15 अक्टूबर की मध्य रात्रि से नवरात्र मेला भी विन्ध्याचल में प्रारंभ हो रहा है जिला प्रशासन को यात्रियों व स्थानियों की सुरक्षा व चौराहे पर उचित प्रकाश व्यवस्था के दृष्टिगत इन सभी लाइटों को तत्काल प्रभाव से मरम्मत करा कर ठीक करवाना चाहिए ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। बताते चलें की अटल चौक पर एक हाई मास्क लाइट जलता है जो की स्थानीय लोगों द्वारा ही पिलास से तारो को जोड़ कर प्रतिदिन जलाया जाता है... वहीं चौराहे पर लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से ही खराब पड़ी हुई है या यू कहां जाए की स्ट्रीट लाइट लगने के कुछ दिन बात से ही खराब पड़ी है और आज तक कभी बनी नहीं।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.