News Express

आज दिनांक 05.10.2023 को थाना

आज दिनांक 05.10.2023 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम इटवा के पास ट्रक संख्या UP 63 BT 2707 व मोटर साइकिल संख्या UP 64 V 8104 के बीच टक्कर हो गयी । मोटर साइकिल सवार छोटकऊ देव पाण्डेय पुत्र सज्जन देव पाण्डेय निवासी कतवारू का पुरा आवास विकास कालोनी थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 52 वर्ष व रोहित मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा निवासी देवरी आमघाट थाना को0देहात मीरजापुर उम्र करीब 23 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा सावित्री देवी पत्नी छोटकऊ देव पाण्डेय निवासिनी कतवारू का पुरा आवास विकास कालोनी मीरजापुर उम्र करीब 46 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी । सूचना पर तत्काल थाना को0देहात पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल सावित्री देवी उपरोक्त को ईलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया तथा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.