एस्ट्रोलॉजी
मूलांक 7 के लोग कैसे होते हैं ्््््
तड़प प्यास अपूर्णता इनकी विशेष विशेषता होती है ्््
दिनांक 7 ,16 और 25 को जन्म लेने वाले लोग आध्यात्मिक होते हैं इनका स्वामी ग्रह नेपच्यून या केतु होता है नेपच्यून आकाश मंडल का आखिरी ग्रह होता है जो सूर्य से काफी दूर होता है जिसका प्रभाव पृथ्वी पर रहने वाले जीवन पर कम प्रभाव पड़ता है इसलिए इस दिनांक को जन्म लेने वाले लोग अंतर्मुखी होते हैं अंतर यात्रा करते रहते हैं ऐसे लोग किसी भी काम में जिसमें रिसर्च गहराई रहस्य जैसे विषय में महारत हासिल होते हैं जिसमे भी बौद्धिक क्षमता की जरूरत होती है ऐसे कार्यों में अधिक सफल होते हैं एक तड़प एक प्यास एक अपूर्णता इनके जीवन में हमेशा बनी रहती है क्योंकि यह एक आध्यात्मिक अंक है इनको कुछ भी मिल जाए फिर भी यह संतुष्ट नहीं होते आध्यात्म में ही संपूर्णता प्राप्त होती है जहां तक कमजोरी का प्रश्न है तो ऐसे लोग मानसिक रूप से अधिक मजबूत होते हैं और ऐसे कार्यों में उनकी रुचि होती है शारीरिक रूप से लापरवाह होने के कारण अधिक सोचने और विचारने के कारण शारीरिक एवं मानसिक बीमारियां हो जाती है इससे इनको बचना चाहिए योग आध्यात्म की और ध्यान देना चाहिए जहां तक कलर का प्रश्न है तो जो भी लाइट कलर है जिनके लिए बेहतर होता है सोमवार रविवार और शुक्रवार इनके लिए शुभ दिन है
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.