सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः04.10.2023
1.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा रंगदारी मागने व जान से माने की नियत से गोली चलाने से सम्बन्धित 02 आरोपी गिरफ्तार —
थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 29.09.2023 को वादी राजकुमार मौर्या पुत्र स्व0 बुद्धिराम निवासी चितविश्राम थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर द्वारा 01 नामजद व 02 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पत्नी व पुत्र को तमंचा दिखाकर गंहना व पैसा मांगने तथा नही देने पर तमंचा से गोली चलाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0- 138/2023 धारा 386,307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़ को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते आज दिनांकः 04.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र से अभियुक्तगण 1. रामकेश पुत्र रामदुलारे निवासी खम्हवा जउती थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 2. मुनिम पुत्र एकन्नी निवासी देवरी उत्तर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2. थाना जिगना पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी गिरफ्तार —
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः03.10.2023 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-135/2023 धारा 363,366,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष जिगना को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 04.10.2023 को उप-निरीक्षक कमल टावरी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से अभियुक्त रामश्रृगार पुत्र अलगू निवासी सदलूपुर बरबटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः04.10.2023 को उप-निरीक्षक अखिलेश मिश्रा चौकी प्रभारी शास्त्री पुल मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी दीपक सोनकर पुत्र शंकर सोनकर निवासी पक्का पुल थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4.थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 04.10.2023 को उप-निरीक्षक खुर्शीद अहमद मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी नन्हकू पुत्र लालचन्द्र निवासी पुरजागीर थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-02
थाना विन्ध्याचल-02
थाना चिल्ह 04
थाना लालगंज-02
थाना ड्रमण्डगंज-01
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.