News Express

मीरजापुर पुलिस

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में शक्ति दीदी प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से चलाने हेतु समस्त थानों पर नियुक्त #शक्ति_दीदी (महिला हेल्प डेस्क/बीट महिला आरक्षी) के साथ गोष्ठी कर सम्बन्धित को दिये गये निर्देश -
          आज दिनांक 04.10.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा पुलिस लाइन सभागार में शक्ति दीदी प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से चलाने हेतु जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त #शक्ति_दीदी (महिला हेल्प डेस्क/बीट महिला आरक्षी) के साथ गोष्ठी कर महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के सम्बन्ध में महिलाओं को जागरूक करने हेतु दिये गये निर्देश । उक्त निर्देश के अनुक्रम में महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु "शक्ति दीदी" नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा । ग्राम चौपाल में महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा संवाद कर महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण हेतु तत्काल प्रयास किए गए। महिलाओं एवं बालिकाओं को कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी देते हुए शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 की विस्तृत जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.