कटरा कोतवाली पुलिस का अमानवीय चेहरा-मिर्जापुर के कटरा कोतवाली इलाके के शबरी मोहल्ले के निवासी बसंतू पुत्र लाल जी नामक इस व्यक्ति के अनुसार विगत 15 सितंबर को नामजद व्यक्तियों द्वारा उस पर प्राण घातक हमला किया गया। शिकायत लेकर थाने पहुंचे व्यक्ति की एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार हाथ की हड्डी टूटी है सर में गंभीर चोटें आई हैं किंतु कटरा कोतवाली पुलिस ने 323/ 504/ 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली किंतु किसी अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। वादी के अनुसार घटना के तुरंत बाद भीषण दर्द से कराहते हुए शिकायत लेकर रात में ही थाने गया तो दरोगा जी ने उसे तथा विपक्ष को रात भर थाने में बैठा दिया, अगले दिन आरोपियों को छोड़ दिया गया जबकि वादी को भीषण दर्द होने के बावजूद अगले दिन शाम को मेडिकल कराया गया। एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार हाथ की हड्डी टूटने के बावजूद धारा नहीं बढ़ाई गई ऊपर से विपक्षी द्वारा पैर तोड़ने की भी धमकी दी जा रही है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.