News Express

थाना कछवां पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार का ईनामिया पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद

थाना कछवां पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार का ईनामिया पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद

           
मीरजापुर


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-77/2023 धारा 307 भादवि, 3/5ए/8 गो-वध, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 3/4/25 आयुध अधिनियम का वांछित व ₹ 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त रामबचन यादव पुत्र राम अवतार यादव निवासी लौन्दा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को थाना कछवां क्षेत्र से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त रामबचन यादव उपरोक्त के कब्जे से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-172/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.