News Express

ग्राम सभा देवहट क्षेत्र के अंतर्गत लहुरियादह गांव के पानी समस्या पर हो रही है राजनीति

ग्राम सभा देवहट क्षेत्र के अंतर्गत लहुरियादह गांव के पानी समस्या पर हो रही है राजनीति
ड्राम॓ड ग॓ज
आजादी के बाद भीषण पानी की समस्या से जूझते हुए लहुरिया दह गांव अब राजनीति का अखाड़ा बन गया है चार दिन की चांदनी रात की तरह हर घर नल योजना के अंतर्गत पानी आया उसके बाद पूर्व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का ट्रांसफर होते ही नल से पानी आना बंद हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मेंन पानी की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त  कर दी गई है अब पानी की सप्लाई टैंकर द्वारा हो रहा है कुछ दिन पहले सपा का प्रतिनिधि मंडल निरीक्षण करने आया था स्थानीय नागरिक समझ नहीं पा रहे हैं की किस कारण से पानी की सप्लाई रोक दी गई है और उस पर राजनीति हो रही है क्षेत्र की जनता की मांग है कि अभिलंब पानी की सप्लाई प्रारंभ की जाए जिससे क्षेत्र की जनता को पानी की भीषण समस्या से मुक्ति मिल सके यह देश की आजादी के बाद की समस्या है जिसका आज तक समाधान नहीं हो पाया है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.