News Express

थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत मगहरा बैंक में चोरी की घटना का प्रयास करने से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद —

थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत मगहरा बैंक में चोरी की घटना का प्रयास करने से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद —
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 30.09.2023 को वादी ज्योती रावत प्रबन्धक SBI शाखा मगहरा थाना चुनार मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध बैंक में चोरी करने के प्रयास के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-367/2023 धारा 457,380,511 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । 
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः03.10.2023 को थाना चुनार पुलिस द्वारा भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित अभियुक्त ओमित सिंह पुत्र अश्वनी कुमार सिंह निवासी डोमनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा, रूखानी, छेनी, टांगी, लोहे का सम्बल, आरी, एलपीजी गैस सिलेण्ड, गैस कटर व मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पलेण्डर (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1. ओमित सिंह पुत्र अश्वीन कुमार सिंह निवासी डोमनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
विवरण बरामदगी—
    घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर (बिना नम्बर प्लेट)
    लोहे का हथौड़ा, रूखानी, छेनी, टांगी, लोहे का सम्बल, आरी, एलपीजी गैस सिलेण्ड, गैस कटर  
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
  उ0नि0 शिवजी सिंह यादव थाना चुनार मय पुलिस टीम ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.