News Express

विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दिन दहाड़े लूट की घटना जारी विन्ध्याचल कोतवाल सीयूजी नंबर मोबाइल नही उठाते बदमाशो के हौसला बुलंद 

विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दिन दहाड़े लूट की घटना जारी विन्ध्याचल कोतवाल सीयूजी नंबर मोबाइल नही उठाते बदमाशो के हौसला बुलंद 
 
मीरजापुर विंध्याचल  कोतवाली थाना क्षेत्र के अष्टभुजा क्षेत्र के सीताकुंड मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को हौसला बुलंद बदमाशो द्वारा  महिला के साथ की छिनैती,कर आराम से भागने मे सफल रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने जेठानी के साथ आटो रिक्शा से अपने जेठानी के साथ ससुराल प्रयागराज जनपद के मांडा  जा रही थी कि अचानक विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अष्टभुजा मोड़ के पास बाइक सवार बदमाश आये और महिला से छिनैती करने लगे उक्त छिनैती को बचाने के चक्कर व छिना झपटी मे उक्त महिला आटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई वही उक्त प्रकरण पर विन्ध्याचल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के सरकारी सीयूजी नंबर पर सम्पर्क किया गया किन्तु हमेशा की तरह उक्त सीयूजी मोबाइल नम्बर नही उठा वही ज्ञात हो कि इसी विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व दिन दहाड़े तमंचा के नोक पर विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत शिवपुर मोड पर बाइक सवार महिला से दिन दहाड़े अज्ञात बदमाश द्वारा  पिस्टल लगा कर सोने की चैन छीन लिया गया था व भागने मे सफल रहा प्राप्त ज्ञात हो कि विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बबूरा गांव निवासी ममता सिंह पत्नी सचिव सिंह वृहस्पतिवार को सुबह लगभग आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल से कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी लालडिग्गी स्थित अपने आवास से शिक्षक पत्नी को लेकर गांव बबुरा ले जा रहे थे कि पहले ही ताक मे रहे अज्ञात बाइक सवार  जैसे ही शिवपुर बृद्धा आश्रम के पास पहुँचे थे कि पीछे से आये बाइक  सवार बदमाशों ने हथियार दिखा कर सोने का चैन उतरवा लिया और आराम से भागने मे सफल रहा  वही पीड़ित सब देखता रह गया था 

जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरूप

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.