News Express

दो टूको के आमने-सामने के  

दो टूको के आमने-सामने के  
टक्कर में एक ट्रक 
चालककी मौत 
ड्रामड ग॓ज
थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत दो ट्रैकों के आमने-सामने के टक्कर में एक  चालक की मौत हो गई और दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम पटेहरा पाण्डेय हाइवे पर दो ट्रक नं0 MH 40 BG 9322 व ट्रक नं0 AP 39 Y 8519 की टक्कर हो गया जिसके कारण प्रथम ट्रक ड्राइवर लल्लन मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा निवासी महोली थाना दरवाई जिला छतरपुर मध्य प्रदेश का मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा दुसरे ट्रक ड्राइवर अजय जायसवाल पुत्र राम सुशील जायसवाल निवासी रीवा मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच घायल ड्राइवर को जरिये एंबुलेंस मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.