Breaking News
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 14-15 अक्टूबर मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के दृष्टिगत अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ प्रभारी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को मेला मजिस्ट्रेट नामित किया। उन्होंने अपने एक आदेश के तहत दिनांक 14-15 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र मेला- 2023 को सकुशल व निर्विघ्न एवं कानून- व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ प्रभारी एवं नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को मेला मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.