News Express

25 दिन से जला ट्रांसफार्मर, शिकायत के बाद भी नहीं बदला, लाइनमैन मांग रहा पांच हजार रुपये

25 दिन से जला ट्रांसफार्मर, शिकायत के बाद भी नहीं बदला, लाइनमैन मांग रहा पांच हजार रुपये

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्रों मे विद्युत सप्लाई की जाती है। पिपरवार ग्राम में ट्रांसफार्मर जले करीब 25 दिन हो गये परन्तु 1912 पर तीन बार शिकायत तथा विभागीय सूचना देने के बावजूद अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। जिससे गांव की विद्युत सप्लाई ठप होने से लोग परेशान हैं। पिपरवार गांव के निवासी विजय बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह, ऋषभ, कमल सिंह  आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से शिकायत किया है।मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि खेतों की सिंचाई की जाती है लेकिन ट्रांसफार्मर जलने से लोगों के धान की फसल सूखने लगी है। वहीं गांव में भी लाइट नहीं आने से बिजली के उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि  गांव का ट्रांसफार्मर बीते 5 सितंबर को ही जल गया था ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत 1912 पर तीन बार किया जा चुका है। राजगढ़ पावर हाउस के जेई अरुण कुमार को सूचना दिया गया था। बताया गया कि जब 1912 पर शिकायत दर्ज कर दिए है तो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। गांव में लाइनमैन के आने पर लाइनमैन अशोक कुमार ग्रामवासियों से पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है। और कह रहा है कि तुरंत ट्रांसफार्मर लगवा देंगे‌। ट्रांसफार्मर जलने से सिंचाई के अभाव में धान की फसलें सूख रही हैं फिर भी विभागीय अधिकारियों की कुम्भकर्णी निद्रा भंग नहीं हो रही है। शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाकर कर विद्युत सेवा बहाल की जाय अन्यथा ग्रामीण नागरिक धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.