02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक विधिक सेवा प्राधिकरण चलायेगा साप्ताहिक स्वच्छता जागरूकता अभियान, जनपद न्यायाधीश ने की अधिकारियों के साथ बैठक
02 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक सभी स्कूलों व कालेजो में होगी स्वच्छता अभियान एवं निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विद्यालय और छात्राओं को किया जायेगा पुरस्कृत
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा इस वर्ष महात्मा गाँधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर से संपूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान संचालित कर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें। अभियान के सफल आयोजन के लिए जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल ने अपने विश्राम कक्ष में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव लाल बाबू यादव व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की ।
जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक रावा प्राधिक श्री अनमोल पाल ने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह आगामी 02 अक्टूबर से 05 अक्टूबर के मध्य सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा महा विद्यालयों में निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराये जाए तथा उत्कृष्ट प्रविष्टियों के विजेताओ एवं विद्यालय को पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा उन्होने यह भी बताया कि प्रतियोगिता दो संवर्ग में होगी और दोनो संवर्ग के तीन -तीन विजेताओं को निबंध व चित्रकला प्रतियोगियों में अलग-अलग पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा । विजेताओं का निर्णय निर्वाचक मण्डल द्वारा किया जायेगा ।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा महा विद्यालयों को सम्मिलित करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया जाए। यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन केन्द्र व प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी व प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में से है ।
सचिव डीएलएसए लाल बाबू यादव ने बताया कि 02 अक्टूबर को जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम में पराविधिक स्वयंसेवकों का भी उचित सहयोग लिया जायेगा ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.