कोयला लदा अनियंत्रित ट्रेलर पलटा, हादसा टला
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़- चुनार मार्ग पर गुरुवार अपराह्न कोयला लादकर चुनार की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रेलर पलट गई। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर कर दिया।
क्षेत्र के राजगढ़- चुनार मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर हिनौता के समीप गुरुवार अपराह्न करीब तीन बजे सिंगरौली मध्य प्रदेश से कोयला लादकर ट्रेलर चुनार की तरफ जा रहा था। चुनार की तरफ से आ रही पिकअप को बचाने की फिराक में ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसमें चालक देव प्रताप यादव (35) निवासी सिंगरौली मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक की हालत गंभीर होते देख मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट में
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.