विरोध प्रदर्शन: कम वोल्टेज की बिजली सप्लाई होने के विरोध में ग्रामीणों ने राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र कार्यालय में जताया रोष
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों को शेड्यूल के अनुसार बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई दिनों से कम वोल्टेज की सप्लाई आ रही है। इससे उनके बिजली उपकरण जलने का खतरा बना हुआ है। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को ग्रामीण बिजली सप्लाई समस्या का समाधान करवाने के लिए राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र कार्यालय में पहुंचे। जहाँ ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए समस्याओं की मांग के लिए लिखित ज्ञापन राजगढ़ विद्युत अवर अभियंता अरुण मौर्य को सौपा । ग्रामीणों ने गांवो में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से गांव में कम वोल्टेज की बिजली सप्लाई की समस्या बनी हुई है। इसके कारण बिजली के अघोषित कटों की संख्या भी बढ़ गई है। कम वोल्टेज और अघोषित कटों से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि दिन के समय तापमान अधिक रहता है।
अधिक गर्मी से राहत पाने के लिए बिजली उपकरणों की आवश्यकता होती है। कम वोल्टेज के कारण बिजली उपकरण अपनी पूरी क्षमता से नहीं चलते हैं। वहीं वोल्टेज के कारण गांव में पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। पेयजल की सप्लाई भी बिजली सप्लाई पर निर्भर है। गुरुवार को ग्रामीणों ने राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र कार्यालय में पहुंचकर मांगों को लेकर रोष प्रकट किया। राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अरुण कुमार मौर्य ने जल्दी ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह पम्मी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश कुमार सिंह, विक्रम सिंह, नीरज सिंह, लवकुश सिंह, राम आसरे, अजय कुमार, सोनू, विजय, रोशन, अविनाश सहित अन्य भारी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.