News Express

अज्ञात कारण से अर्ध विक्षिफ्त दिव्यांग की मौत

अज्ञात कारण से अर्ध विक्षिफ्त दिव्यांग की मौत
ड्रामड गंज
थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर पेट्रोल पंप के पास बीती मध्य रात के बाद एक दिव्यांग अर्ध विक्षिप्त युवक का शव रोड के किनारे मिलने की जानकारी होने पर लहंगपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर शव को उठवाकर लहंगपुर चौकी पर ले आये । गुरुवार को परिजनों के पहुंचने पर शव का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये । प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित राजापुर पेट्रोल पंप के पास बीती मध्य रात्रि के बाद लगभग 1:00 बजे एक दिव्यांग अर्ध विक्षिप्त युवक का शव रोड के किनारे मिलने की जानकारी होने पर लहंगपुर चौकी इंचार्ज अपने पुलिस टीम के साथ  मौके पर पहुंचकर शव को उठवाकर लहंगपुर चौकी पर ले आए । जांच करने पर युवक हलिया थाना क्षेत्र के अहुंगी खुर्द गांव निवासी स्व0 अर्जुन का 35 वर्षीय पुत्र फूलचंद के परिजनों को सूचित किया परिजनों को जानकारी होने पर गुरुवार सुबह 10:00 बजे मौके पर पहुंचकर युवक के बारे में बताया कि तीन दिन पहले घर से दिव्यांग अर्धविक्षिप्त फूलचंद नुआंव रिश्तेदारी जाने के लिए निकला था । परिजनों ने आशंका व्याप्त किया कि किसी वाहन से चोट लगने पर दिव्यांग अर्ध विक्षिप्त युवक की मौत हुई है । वहीं पर चौकी प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि युवक के सीने में काला धब्बा दिखा । इसके अलावा कहीं पर चोट नहीं दिखाई दिया । अर्ध विक्षिप्त युवक की मौत आवारा पशु एवं अज्ञात वाहन से हो सकता है । फिलहाल दिव्यांग अर्ध विक्षिप्त युवक की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.