नगर के कटरा कोतवाली थाना अंतर्गत इमरती रोड इलाके से बीती रात दरवाजे पर खड़ी ई-रिक्शा चोरी। मदन डेमला ने रात्रि के लगभग 9:00 बजे ई रिक्शा को चार्जिंग में लगा दिया था। देर रात लगभग 3:00 बजे उठकर देखा तो ई रिक्शा गायब था। काफी तलाशने के बाद 112 नंबर को डायल किया । आरोपित है कि कटरा कोतवाली पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने से कतरा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी 2 दिनों तक व्यस्तता के कारण प्राथमिकी नहीं लिखी जाएगी। ई रिक्शा मालिक परेशान ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.