थाना जिगना पुलिस द्वारा बालू का अवैध खनन एवं परिवहन कर राजस्व को क्षति पहुंचाने के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार
मीरजापुर । जिगना
थाना जिगना जनपद मीरजापुर पर दिनांकः08.04.2022 को वादी आशीष द्विवेदी खान अधिकारी मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत ग्राम खैरा अन्तर्गत स्थलीय निरीक्षण के दौरान जेसेबी से बालू के अवैध खनन होने एवं परिवहन करने तथा वाहनों को मौके पर छोड़कर भाग जाने सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-57/2022 धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम व धारा 3/57/7 उ0प्र0 उपखनिज नियमावली पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जिगना को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए दिनांकः26.09.2023 को निरीक्षक अभयनारायण तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त दिनेश कुमार यादव पुत्र सुखई यादव निवासी सराय रहचन्दा थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । थाना जिगना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-57/2022 धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम, धारा 3/57/70 उ0प्र0 उपखनिज नियमावली, 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 379,411 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.