News Express

किसानों के सपनों को साकार कर रही है डबल इंजन की सरकार डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल  

किसानों के सपनों को साकार कर रही है डबल इंजन की सरकार डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल  

राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत नदीहार के सभागार में आज मिर्जापुर सोनभद्र के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चेयर मैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि किसानों के लिए सरकार अनेकों योजनाऐ चला रही हैं  सरकार जो जमीन पर दिख रही है हर घर नल योजना इस समय सरकार की सबसे बड़ी योजना बनकर उभर रही है राजगढ़ और मड़िहान का इलाका पहाड़ी और पथरी होने के नाते सबसे बड़ी पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है सरकार ने हर घर नल योजना के तहत हर घर में नल की टोटी लगाकर शुद्ध पानी पीने का काम कर रही है। 1 अक्टूबर 2023 से सभी को शुद्ध पानी मिलने लगेगा उन्होंने कहा कि सहकारिता में सरकार विशेष योगदान दे रही है। समिति का सदस्य बन जाने पर सभी को खाद बीज समय पर उपलब्ध हो जाएंगे। जिससे महंगे दामों पर बेच रहे यूरिया खाद डीएपी  निजी संस्थानों पर नकेल कशी जाएगी। जिसमें हर वर्क को लाभ पहुंचेगा इन्होंने कहा कि ददरा हिनौता सहकारी समिति पर आरोग्य केंद्र का लाइसेंस मिल चुका है जल्दी यहां पर दवाइयां उपलब्ध हो जाएगी और सभी को सस्ते में दवाइयां मिलने लगेंगे इन्होंने कहा कि लोहरा सुकृत वट सोनभद्र में पेट्रोल पंप प्रस्तावित है जल्द ही कार्य प्रारंभ होंगे इन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन सालों में इस समिति पर ड्रोन मशीन से दवा का छिड़काव किया जाएगा और किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा मड़िहान के कोटवा पांडे में जमीन उपलब्ध होने से जल्द ही यहां पर गोदाम बनाया जाएगा जिससे किसानों को द्वारा अनाज का भंडारा किया जाएगा। डॉ जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि समिति पर इस समय सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके पास जमीन है और जिसके पास नहीं है सभी को सदस्य बनाया जाएगा आने वाले समय में समिति के माध्यम से ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे और अनेकों सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे गांव में ही रोजगार मिलने लगेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान नदीहार रविशंकर सिंह पटेल, संजय सिंह, राकेश सिंह राजेंद्र सिंह पटेल सांसद प्रतिनिधि, प्रवीण कुमार पांडे, महिला मोर्चा की संध्या सिंह, सत्येंद्र सिंह, शुभम सिंह, भानू चन्द्र मौर्य,।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.