श्रीगणेश उत्सव विसर्जन कार्यक्रम हुआ संपन्न
डामडगथ
बाजार स्थित रामलीला गली में स्थापित भगवान श्री गणेश का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान श्री गणेश की प्रतिमा रामलीला गली के स्टेट पर स्थापित थी 7 दिनों से पूजन अर्चन का कार्यक्रम चलता रहा बीती रात प्रसाद वितरण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ हर्षो उल्लास के साथ पूरे बाजार में विसर्जन के पूर्व जोशो खरोश के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा पूरे बाजार में घुमाई गई उसके बाद विसर्जन सेवटी नदी में किया गया कार्यक्रम में पूर्व प्रधान पति लव कुश केसरी ओमकार केसरी ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ओम चौरसिया रोहित केसरी अंकित केसरी शिवम तारकेश्वर केसरी सहित दर्जनों वरिष्ठ नागरिक सोशल वर्कर राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.