News Express

फल एवं सब्जी व्यवसायी के यहां से लाखों रुपए नगदी सहित लाखों के गहने उठा ले गए चोर

फल एवं सब्जी व्यवसायी के यहां से लाखों रुपए नगदी सहित लाखों के गहने उठा ले गए चोर

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भींटी गांव निवासी राजेंद्र सोनकर के यहां सोमवार रात चोरों ने पीछे से दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए नगदी एवं लाखों रुपए मूल्य के गहने उठा ले गए।
जानकारी के अनुसार 132000 नगद, 7500 ग्राम चांदी की करधनी, 700 ग्राम हाफ करधनी, 500 ग्राम की पैजनी, 400 ग्राम की पायल, 100 ग्राम पायल, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक सोने का हार, एक नथिया, एक मांग टीका एवं कान का झुमका की चोरी हुई है।परिवार रात में बरामदे में सोया हुआ था। सुबह घर के अंदर परिजन जब पहुंचे तो ताला टूटा देख कर होश उड़ गए। कमरे में अलमारी एवं अटैची वगैरह में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। राजेंद्र सोनकर हाल एवं सब्जी का कारोबार करते हैं।लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासी दहशत में है।
  इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.