News Express

थाना को0शहर पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 03 अदद गैस सिलेण्डर व नकदी बरामद

थाना को0शहर पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 03 अदद गैस सिलेण्डर व नकदी बरामद

                    
मीरजापुर


  थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः23.09.2023 को वादिनी पुष्पा देवी पत्नी हीरालाल निवासिनी गफुर खां गली,कुशवाहा नगर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध घर में रखा हुआ गैस सिलेण्डर तथा मोबाइल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-134/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए चोरी के सामान की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0शहर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0शहर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी के क्रम में उप-निरीक्षक अजय कुमार ओझा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से दो अभियुक्तों 1.सुनील लेधी पुत्र सत्यनारायण निवासी ओलियर घाट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 2.सोनू पुत्र आकाश हरिजन निवासी पक्की सरैया तकिया दानू साव थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का एक अदद गैस सिलेण्डर बरामद किया गया तथा चोरी की एक अदद मोबाइल को किसी व्यक्ति को कम दाम पर बेच देना बताया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह दोनो रात्रि में घरों से गैस सिलेण्डर इत्यादि की चोरी करते है जिसे मछली का पुल घण्टाघर निवासी सुरेश निषाद को बिक्री कर देते है जो शुक्लहा गैस एजेंसी से गैस सिलेण्डर लेकर ट्राली पर रखकर घर-घर पहुंचाने का कार्य करता है । जिसे पूर्व में दो अदद चोरी का गैस सिलेण्डर बेचकर प्राप्त पैसे को आपस में बांट लिए थे । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त सुरेश निषाद पुत्र स्व0लक्ष्मण निषाद निवासी मछली का पुल घण्टाघर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मौके से चोरी का 02 अदद अऩ्य गैस सिलेण्डर बरामद किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों की जामातलाशी से ₹ 4220/- नगद तथा चोरी का 03 अदद गैस सिलेण्डर बरामद किया गया । थाना को0शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-134/2023 धारा 380,411/414 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.