News Express

ऑटो पलटने से एक की मौत व छह घायल

ऑटो पलटने से एक की मौत व छह घायल

राजगढ़,मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित बेदौली नदी के पास रविवार की रात्रि 11:30 बजे ट्रैक्टर की टक्कर से श्रमिको से भरी आटो सड़क पर पलट गई। इस घटना में 38 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई। छह को मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार हालिया थाना क्षेत्र के गोरगी गांव से दस की संख्या में आटो सवार श्रमिक रविवार को मजदूरी करने सोनभद्र जिले के मारकुंडी गांव जा रहे थे। रात्रि 11:30 बजे गोपालपुर गांव स्थित बेदौली नदी के पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आटो में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे अनियंत्रित होकर आटो सड़क की पटरी पर गड़े बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। इस घटना में आटो सवार गोपी कोल का 38 वर्षीय पुत्र संतोष कोल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची पीआरबी पुलिस उसे लेकर सीएचसी मड़िहान पंहुची। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। छह श्रमिकों को हल्की चोट लगने के कारण मरहम - पट्टी करने के बाद घर भेज दिया गया। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.