News Express

अनियंत्रित ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
ड्रामड ग॓ज
निजी खेत की ट्रैक्टर से जुताइ कर वापस आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई और ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर नौडीहा निवासी लालजी राव पुत्र भंगीलाल उम्र करीब-35 वर्ष, जोकि अपने निजी ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर घर वापस आ रहे थे कि ट्रैक्टर सड़क से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे चालक लालजी राव की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा ट्रैक्टर पर साथ में बैठे राधेश्याम व बिंदु घायल हो गये । सूचना पर थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से घायल उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को इलाज हेतु हास्पिटल भिजवाया गया तथा मृत ट्रैक्टर चालक लालजी राव उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.