News Express

थाना डामडगंज पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

थाना डामडगंज पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
थाना प्रभारी के साथएसडीम क्षेत्राधिकारी लालगंज रहे उपस्थित
डामडगंज
थाना डामडगंज के परिसर में थाना दिवस के साथ-साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान गणेश की प्रतिमाएं क्षेत्र में स्थापित है और वफाफरात 
 का त्यौहार  भी समीप है कानून व्यवस्था कायम रहे किसी प्रकार की कोई अशांति ना हो इसके लिए पीस कमेटी बैठक बुलाई गई जिसमें दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे छोटी-मोटी समस्याओं से ही विवाद बनता है और बड़ी समस्या बन जाती है इसलिए युवाओं को धैर्य का पाठ पढ़ाते हुए एसडीएम भरत लाल सरोज ने शांति का पाठ पढ़ाया क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने कानून व्यवस्था की जानकारी ली लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सरोज ने दोनों समुदायों के वरिष्ठ नागरिकों को बुलाया और आने वाले त्योहार को ध्यान में रखते हुए उनके समस्याओं को जन बुझा और प्रेम के साथ त्योहार मनाने की नसीहत दी कोई नया कार्यक्रम नया तरीका नहीं अपनाया जाएगा और जैसे पूर्व की भांति त्योहार संपूर्ण होते थे उसी प्रकार मनाया जाएगा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता ग्राम प्रधान महोगड़ी सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजीव केसरी कुलदीप सरोज मिस्टर अंसारी ओम चौरसिया रोहित केसरी पंकज सिंह इंदु पटेल सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.