गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं
राजगढ़ मिर्जापुर
विकासखंड क्षेत्र के मटिहानी ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। राजगढ़ खंड विकास अधिकारी रमाकांत की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाई गई, जिसमें गांव के लोगों ने प्रतिभाग किया। गांव की समस्याओं को सुना गया। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री , शौचालय आदि की समस्याओं को उठाया, जिसके लिए बीडीओ रमाकांत ने संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं की तत्काल निराकरण किया जाए। चौपाल में मनरेगा के कार्य मजदूरों का भुगतान, महिला मेट समूह की गतिविधियां यथासमूह का गठन, बीओ , सीएलएफ, बीसी सखी, विद्युत सखी, कीएचआर प्लांट, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि रक्षा से जुड़े विषयों, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक खेती, हर घर हर नल से जल एवं सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रमाकांत, तकनीकी सहायक सुधीर घोष, ग्राम प्रधान संतोष मौर्य, एससी एसटी संजय सिंह, एडीओ पंचायत चंद्र प्रकाश, बी ओ पी आर डी अभय कुमार सिंह,सचिव नसीरुद्दीन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.