हर घर जल योजना की पाइपें ही गांव तक पहुची पानी नही...
मीरजापुर: भारत सरकार की हर घर जल योजना के पानी के इंतजार में महीनों से है गांव वासी न जाने कब आएगा घर के टोटी में पानी... महीनों पहले ही भारत सरकार की हर घर जल योजना के तहत विन्ध्याचल के घमहापुर ग्राम सभा में लोगों के घर के बाहर पानी की पाइपें तो डाल दी गई लेकिन अब पूरे गांव वासी महीनों से इस इंतजार में ही है कि कब हमारे गांव, हमारे घर के पाइप में, टोटी में योजना का पानी आएगा। बताते चलें की विन्ध्याचल के घमापुर ग्राम सभा में पानी की काफी समस्या है... हर घर जल योजना के आने पर गांव वालों के अंदर पानी की समस्या दूर होने की एक नई आशा जगी थी लेकिन अब गांव वालों की आशा अब निराशा में बदल रही है। जिले के जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों को इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.