मण्डलायुक्त ने 50 लाख की अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी
मण्डलायुक्त द्वारा 03 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही 05 अधिकारियो से स्पष्टीकरण की मांग
मीरजापुर
मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में 50 लाख की अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, भदोही यशवंत कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र सहित मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुये कहा कि जिन विभागांे के पास धनराशि उपलब्ध हैं वे समय से सदुपयोग करते हुये कार्य पूर्ण कराकर हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत के ड्रग वेयर हाउस में विद्युत कनेक्शन में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि, आर0एन0एम0 सोनभद्र यूनिट के अवर अभियन्ता के द्वारा सम्बन्धित विभाग के फोन करने पर फोन न उठाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि, यू0पी0पी0सी0एल0 के ए0पी0एम0 को कार्य समय से पूर्ण न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी। पी0एम0यू0पी0सी0एल0 के द्वारा कृषि रक्षा इकाई की मानिटरिंग न करने व कार्य में धीमी प्रगति, अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 के द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद सोनभद्र में दो अनारम्भ होने पर, अधिशासी अभियन्ता पैक्स फेड द्वारा जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र भदोही एवं आयुष चिकित्सालय मीरजापुर के धीमी प्रगति पर, संयुक्त निदेशक शिक्षा के द्वारा माध्यमिक विद्यालयों की मानिटरिंग न किये जाने एवं उ0प्र0 पुलिस आवास विकास निगम के बैठक में अनुपस्थित रहने व काफी समय से परियोजनाए लम्बित होेने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी।
बैठक राजकीय मेडिकल कालेज मल्टीपर्पज हाल बनाने के लिये कार्ययोजना से सम्बन्धित जानकारी ली गयी। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि कार्ययोजना बनाकर पत्राचार कर विभाग को अवगत करायें। ड्रग वेयर हाउस की प्रगति 91 प्रतिशत बतायी गयी जिस पर जनपद न्यायालय भदोही में न्यायिक अधिकारियों का आवास 18 नग में 80 प्रतिशत प्रगति है, जिस पर मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी भदोही को प्रगति लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। राजकीय पालीटेक्निक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभोली भदोही का निर्माण कार्य दस दिनों मंे अनुबन्ध की कार्यवाही कर कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया। राजकीय महाविद्यालय बभनी सोनभद्र की प्रगति 98 प्रतिशत, बताया गया जिसे सितम्बर 2023 तक पूर्ण कराने का आश्वासन कार्यदायी संस्था द्वारा दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही सानेभद्र की प्रगति 95 प्रतिशत बताया गया। चुनार में स्थित शिवशंकरी धाम मीरजापुर का विस्तार एवं सौन्दर्यीकरण की वर्तमान प्रगति 70 प्रतिशत बताया गया। अदलपुरा शीतला माता मन्दिर के गंगा किनारे पक्का घाट निर्माण कार्य की प्रगति 97 प्रतिशत बतायी गयी बताया गया कि पानी अधिक भर जाने का कारण अवरूद्ध है, जिस मण्डलायुक्त ने सिचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि इंजीनियर को भेजकर वाटर लेबल चेक कराये जब वाटर लेबल कम हो तो वाटर डायवर्जन करके कार्य को पूर्ण कराया जाय। जनपद मीरजापुर में 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय कार्य की भौतिक प्रगति 27 प्रतिशत बतायी गयी कार्यदायी संस्था द्वारा दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुड़पेली में धनराशि उपलब्ध है कार्यदायी संस्था द्वारा नवम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि मैन पावर की संख्या वृद्धि करते हुये कार्य समय सीमा के अन्र्तगत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, कार्य समय पर पूर्ण न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाआंे का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कार्यवाही की जायेगी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.