क्षेत्र में मनचले रोमियो से परेशान हो रही छात्राएं।
पुलिस की एंटी रोमियो टीम क्षेत्र में नहीं देती दिखाई।
विद्यालय की छुट्टी होने के बाद छात्राओं के आगे पीछे तेज रफ्तार बेतरतीव बाइक चलाते है रोमियो।
राजगढ़।
क्षेत्र में घूम रहे मनचले रोमियो विद्यालय आने-जाने वाली छात्राओं के आगे पीछे घूमते तथा छीटाकशी करते रहते हैं। जिससे विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं को परेशानी हो रही है। इन मनचलों को रोकने के लिए बनाई गई पुलिस की एंटी रोमियो टीम क्षेत्र में दिखाई नही देती है।
महिला तथा लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सूबे की योगी सरकार काफी गंभीर है।जिससे स्कूल, विद्यालय तथा बाजार आने जाने वाली छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की एंटी रोमियो टीम बनाई गई है। परंतु क्षेत्र में पुलिस की एंटी रोमियो टीम दिखाई नहीं देती। जिससे बेखौफ मनचले रोमियो क्षेत्रीय विद्यालय के आसपास मंडराते रहते हैं और विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर जा रही छात्राओं के आगे पीछे बेतरतीव तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चलाते हुए उनके आगे पीछे करतब दिखाते हैं तथा छीटाकशी करते रहते हैं।आगे पीछे चल रहे शोहदों के छीटाकशी से परेशान छात्राएं अपनी आंखें नीचे झुकाए हुए घर चली जाती है। क्षेत्र में दिन पर दिन नशेड़ियों तथा मनचले रोमियो की तादात बढ़ती जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगों सहित विद्यालय व बाजार आने-जाने वाली महिलाओं तथा छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने नशेड़ियों तथा मनचले सोहदों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा नकेल कसने की पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से मांग किया है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.