एक्सिस बैंक कैश वैन एटीएम लूट कांड में जान गवाने वाले गार्ड जय सिंह के परिवार की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मिर्जापुर इकाई ने की 1 लाख 39 हजार रुपए की आर्थिक मदद।।
मिर्जापुर। विगत दिनों मिर्जापुर शहर के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक कैश वैन लूट कांड में मारे गए सिक्योरिटी गार्ड जय सिंह के चिल्ह स्थित आवास पर पहुंच कर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मिर्जापुर जिला इकाई के पदाधिकारियो ने उनकी मृत्यु पर शोक संवेदना प्रकट की और उनके परिवार को संगठन की तरफ से 1लाख 39 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मिर्जापुर जिला इकाई गार्ड जय सिंह की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करती है और मिर्जापुर पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि वह गार्ड जय सिंह के हत्यारे और एटीएम कैश वैन से लूट करने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें नही तो कार्रवाई में देरी होने की दशा में संगठन सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन को बाध्य होगा।
जिला कोषाध्यक्ष आयुष सिंह ने कहा कि गार्ड जय सिंह के परिवार की एक सामाजिक संगठन होने के नाते हम सब ने परिवार की मदद करने का फैसला किया और अपनी तरफ से 1लाख39 हजार रुपए परिवार को प्रदान किया है। भविष्य में भी हर प्रकार से परिवार के साथ हम खड़े रहेंगे।
जिला महामंत्री दीपक सिंह ने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं और जनपद के सक्षम लोगों के साथ जिला प्रशासन को भी गार्ड जय सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करनी चाहिए।
सुजीत सिंह ने कहा की वह अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले शख्स थे। उनके ना रहने से परिवार पर आर्थिक कठिनाइयों का पहाड़ टूट पड़ा है।इसलिए उनकी मदद मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर अत्यंत आवश्यक है।
इस मौके पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री राजीव कुमार सिंह, सुधीर सिंह, ,संतोष सिंह , पंचदेव सिंह, इंद्रपति सिंह, उमेश सिंह ,रजनीश सिंह, सुभाष सिंह, विवेक सिंह राजपूत, अमित श्रीनेत,श्याम सिंह,वैभव सिंह,बृजभान सिंह,सुजीत सिंह, आदि लोग शामिल थे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.