News Express

आज दिनांकः21.09.2023

आज दिनांकः21.09.2023 को थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पड़रियाकला में मां एवं पुत्री की शव कुएं में होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना सन्तनगर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका यशोदा पत्नी शिवसुन्दर पाल निवासिनी पड़रियाकला थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष व पुत्री यामिनी उम्र करीब-09 माह का शव घर से करीब 200मीटर की दूरी पर स्थित कुएं से ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका यशोदा उपरोक्त की शादी वर्ष-2021 में हुई थी । यशोदा उपरोक्त अपनी 09 माह की पुत्री के साथ कल शाम को घर से कहीं निकल गयी थी परिजनों द्वारा तलाश/खोजबीन की जा रही थी । मौके पर मृतका के मायके वाले मौजूद है, थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनो के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.