News Express

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त रैंकिंग में खराब प्रगति पर मण्डलायुक्त द्वारा 05 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही 08 अधिकारियो से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये अगले माह अपेक्षित प्रगति ल

संशोधित

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त रैंकिंग में खराब प्रगति पर मण्डलायुक्त द्वारा 05 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही 08 अधिकारियो से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये अगले माह अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया

कर करेत्तर की समीक्षा में संयुक्त आयुक्त व्यापार कर व उपायुक्त आबकारी के भी की गयी स्पष्टीकरण की मांग

कानून व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने का दिया निर्देश 

मण्डलायुक्त द्वारा शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा कर ली गयी जानकारी
 
राजस्व वसूली वादो के निस्तारण एवं कानून व्यवस्था की भी की गयी समीक्षा 

मीरजापुर 20 सितम्बर 2023- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल तीनो जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो एवं कर करेत्तर, राजस्व वसूली एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड द्वारा विकास कार्यो एवं राजस्व से सम्बन्धित प्राप्त रेैकिंग/ग्रेडिंग की भी समीक्षा की गयी जिसमें  खराब रेैकिंग/ग्रेडिंग लाने वाले 05 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुये 08 अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये सितम्बर माह के अन्त तक अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिस विभाग की सितम्बर में रैकिंग खराब अथवा डी0 श्रेणी पायी जायेगी उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिन अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी उनमें उप निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, सहायक श्रमायुक्त मीरजापुर, उप निदेशक समाज कल्याण एवं अधिशासी अभियन्ता गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसी प्रकार स्पष्टीकरण मांगने वालो में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोनभद्र, भदोही, मीरजापुर, अपर निदेशक स्वास्थ्य, अधिशासी अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग भदोही व निर्माण खण्ड-2 मीरजापुर, उपायुक्त श्रम विभाग तथा उप निदेशक पंचायत से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।
    समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन सिंह, एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व भदोही के अलावा मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सोनभद्र सौंरभ गंगावार, भदोही यशवंत कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन अभय कुमार पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र के अलावा सभी मण्डलीय व सम्बन्धित जनपद के अधिकारी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के डैशबोर्ड पर सभी विभागों के कार्य योजना फीडिंग के अनुसार अथवा प्राप्त शिकायतो/प्रार्थना पत्रो के पेडिंग के आधार पर रैकिंग/ग्रेडिंग की जा रही है कतिपय विभागो में पाया गया कि कार्य करने के पश्चात सम्बन्धित पोर्टल पर अपडेट न किये जाने से रैकिंग खराब हो है तथा सभी विभाग प्रत्येक दशा में अपने द्वारा किये गये कार्यो एवं प्राप्त शिकायतो के निस्तारण पोर्टल पर ससमय अवश्य फीड करे दे ताकि रैकिंग सही हो सकें। 
    बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने आर0टी0ई0 योजना के तहत मण्डल में कितने बच्चों का नामांकन किया गया है की स्थिति के बारे में जानकारी न दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित करते हुये कहा कि विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराये तथा आगे से बैठको में पूरी जानकारी के साथ उपस्थित हुआ करें। उन्होने यह भी कहा कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार शत प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित कराये तथा स्कूल में गरीब बच्चो को दिये जाने वाली प्रत्येक सुविधाए समय से उपलब्ध कराया जाय। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान में दवाओं को फार्मासिस्ट के द्वारा हेरा फेरी करने की शिकायते प्राप्त हो है जिसे उप जिलाधिकारी मड़िहान के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच कराकर वास्तविकता से अवगत करायें। अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक अस्पतालों में मानक के अनुसार दवाईया उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा मरीजो को अस्पताल से दी जाने वाली सुविधाए मुहैया करायें। नयी सड़को के निर्माण व गढ्ढा मुक्ति योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करते हुये मण्डलीय गु्रप में फोटोग्राफ उपलब्ध कराने का निर्देश मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिया। जनपद भदोही में एक सड़क कार्य की टेंडरिंग प्रक्रिया को जिलाधिकारी जांच कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुये कहा कि अवर अभियन्ता क्षेत्र मंे जाये ताकि कार्य की गुणवत्ता बनी रहें। बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा की गयी। श्रम विभाग की योजना की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि श्रमिको के लिये महत्वपूर्ण योजना है इसे प्रचार प्रसार करते हुये अधिक से अधिक श्रमिको का पंजीयन कराये तथा प्राप्त आवेदन का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराते हुये उन्हे योजना का लाभ दिलायें। बैठक में ओ0डी0पी0, टूल किट, खाद्यी ग्रामोद्योग योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना, मत्स्य सम्पदा, पति के मृत्यु के उपरान्त अनुदान, सेतु निर्माण, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, सामुदायिक/व्यक्तिगत शौचालय, मध्यान्ह भोजन, निराश्रित गौवंश संरक्षण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में प्रत्येक दशा में मध्यान्ह भोजन बनना चाहिये यदि कही से मध्यान्ह भोजन न बनने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही करते हुये स्कूल के प्रधानाध्यपक को निलंम्बित करते हुये कार्यवाही की जायेगी। गौवंश संरक्षण के सम्बन्ध में कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में पशु आश्रय स्थल बनाये जाये। लम्पी रोग के नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कहा कि गांव में सफाई कर्मियो को सक्रिय करते हुये गांव में साफ सफाई सुनिश्चित करायी जाय। सफाई कर्मियो का औचक निरीक्षण भी किया जाय अनुपस्थित कर्मियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 
    मण्डलायुक्त द्वारा कर करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा के दौरान वसूली की प्रगति व बैंको से प्राप्त आर0सी0 की वसूली में प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा व्यापार कर की रैंकिंग/ग्रेडिंग खराब पाये जाने पर संयुक्त आयुक्त व्यापार कर से स्पष्टीकरण की माग की गयी तथा मण्डल के अन्य प्रदेशों के बार्डरो से आने नकली शराब के रोकथाम पर प्रभावी कार्यवाही न किये जाने पर उपायुक्त आबकारी से भी स्पष्टीकरण की मांग  करते हुये चेतावनी दी गयी कि अगले माह तक यदि सुधार परिलक्षित नही होता है तो इनके विरूद्ध शासन को पत्राचार कर अवगत कराया जाय। 
    विगत दिनो कटरा कोतवाली स्थित बेलतर मोहल्ला में एक्सिस बैंक की कैश वैन की लूट कांड के खुलासा न होने तथा अपराधियों को अब सुराग न लगा पाने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा कानून व्यवस्था अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.