जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण।
सीखड़ , शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी बर्मा के द्वारा विकास खण्ड के अन्तर्गत मगरहा ग्राम पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र मगरहां प्रथम आकष्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरान्त जिला कार्यक्रम अधिकारी ने केन्द्र पर आयी गर्भवती महिलाओं को मोटे अनाज , हरे साग सब्जी ,मौसमी फल ,सहजन के फली और उसके पत्तीओ का सेवन करने साथ पौष्टिक आहार के सेवन के बारे में जानकारी दिया ।तदुपरान्त समय से स्वास्थ परिक्षण टीकाकरण आयरन की गोलियों का सेवन करने तथा बच्चा पैदा होने के एक घंटे के अंदर मां का पहला दुध बच्चे को अवश्य पिलाने के बारे में जानकारी दिया । क्योंकि मां के पहले दूध में कोलस्ट्रॉल की पर्याप्त मात्रा मिलती है जिससे बच्चों के अंदर रोगों से लडने की क्षमता बनी रहती है। फिर उन्होंने बताया की 6 माह तक के बच्चों को केवल मां का दूध पिलाए उसके शिवा कुछ भी न दे 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों को उपरी आहार के साथ मां का स्तनपान जरुर कराए साथ में गर्भवती महिलाओं को 8 से 10 घंटे आराम करने वजन सामान न उठाने तथा साफ सफाई से रहने के साथ गर्भवती धात्री महिलाओं तथा बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए बिन्दुवार जानकारी दिया। इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ धनदेई देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबुई देवी, पुष्पा , स्नेहलता पांडेय, गीता देवी, सबिता, पिंकी , माधुरी ,ममता , गीता, साबिती , सोनी सीमा, गायत्री, सहित आंगनबाड़ी सहायिका एवं गर्भवती धात्री महिलाएं उपस्थित रही।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.