News Express

दिनांकः20/21.09.2023

दिनांकः20/21.09.2023 की रात्रि थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत आवास विकास कॉलोनी के पास हर्ष सिंह पुत्र अनूप सिंह निवासी कमासिन थाना चील्ह जनपद मीरजापुर, उम्र 22 वर्ष को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा गोली मारने की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी । जिसे कन्धे के पास गोली लगी है और इलाज मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में प्रचलित है, चिकित्सकों द्वारा वर्तमान स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल हर्ष सिंह उपरोक्त थाना को0कटरा अन्तर्गत मोहल्ला कतवारू का पूरा में अपनी माता के साथ ननिहाल में रह रहे थे जोकि प्रयागराज में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र है । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.