News Express

गृह स्वामिनी को कमरे के अंदर बंद कर लाखों की हुई चोरी

गृह स्वामिनी को कमरे के अंदर बंद कर लाखों की हुई चोरी
डामंड गंज
चोरों ने सनसनीखेज चोरी करके क्षेत्र में सनसनी फैला दी है थाना डामडगंज क्षेत्र के ग्राम सभा नदौली निवासी अरुण प्रकाश के घर में चोरों ने गृह स्वामिनी ममता देवी और उनके पुत्र उपेंद्र प्रकाश को घर में बंद करके लाखों की चोरी करके क्षेत्र में सनसनी फैला दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता का पति महाराष्ट्र मे नौकरी करता है घर में पत्नी ममता सिंह और पुत्र उपेंद्र रहते हैं बीती रात चोरों ने दोनों को कमरे मे बंद कर दिया और आराम से चोरी करके लाखों के गहने और नकदी चुरा ले गए बाहर से दरवाजा बंद होने के कारण किसी तरह से माता और पुत्र बाहर आए और लोगों को चोरी की जानकारी दिया इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस इस संदर्भ में विधिक कार्रवाई कर रही है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.