डीडीएम नाबार्ड मिर्जापुर के द्वारा क्षेत्र का किया गया भ्रमण।
सीखड़, शुक्रवार को विकास खण्ड के गांव सभा सीखड़, लालपुर , विट्ठलपुर ग्राम सभा का दौरा डीडीएम नाबार्ड शाश्वत सिंह द्वारा किया गया । दौरे के दौरान उन्होंने ने वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने हेतु विठ्ठलपुर निवासी नीरज पांडेय के यहां एक युनिट का उद्घाटन किया तथा वहां उपस्थित किसान भाइयों को उसके प्रयोग और उससे होने वाले फायदे के बारे विन्दुवार जानकारी दिया। दौरे के समय उनके साथ में विधान एफपीओ के चेयरमैन प्रत्यूस त्रिपाठी रहे उन्होंने ने भी अपने विचार साझा किया साथ में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री आनंद शर्मा ने भी कृषि के बारे में बताया, इस दौरान राही पांडेय, ग्राम प्रधान मनोज कुमार त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार सिंह,उफऀ बुद्धू सिंह,अवधेश कुमार मिश्र, सर्वेश सिंह,अजय कुमार मिश्र,बबलू मिश्रा, गौतम पांडेय,गोरख पाठक, शशीकांत सहित सैकड़ों क्षेत्रीय किसान भाई उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.