News Express

चलते ट्रक में सेकंड ड्राइवर की हुई हार्ट अटैक से मृत्यु

चलते ट्रक में सेकंड ड्राइवर की हुई हार्ट अटैक से मृत्यु
डामड गंज
रोड पर चलते हुए ट्रक के सेकंड ड्राइवर की मृत्यु हो गई उस समय ड्राइवर पिछली सीट पर लेटा हुआ था प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या TN 52 J 8024 झारखंड से रआनईपएट  तमिलनाडु जा रहे सेकेण्ड ड्राइवर सुब्रमण्यम डी पुत्र राजा  देवाआर्य गूंडूर आर निवासी 04/102 A मुकलानकमपटटी जिला प्रशासन धर्मापुरी तमिलनाडु की हार्टअटैक से मृत्यु हो गयी है उसके साथ में ड्राइवर मरिमुथ्थू पी पुत्र पेरियासेमी निवासी 1/662 वेनिमापटटी जिला धर्मापुरी तमिलनाडु मौजूद हैं स्थानीय पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ग्राम सभा देवहट क्षेत्र के लहुरियादह गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.