News Express

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः19.09.2023
1.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.09.2023 को उप-निरीक्षक गजाधर प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.अतुल कुमार बिन्द पुत्र शम्भूनाथ बिन्द निवासी सेमरी थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 2.विजयी पुत्र हुबई निवासी बिरौरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 
2. थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.09.2023 को उप-निरीक्षक मनसुख यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.लल्लू पुत्र सिद्धनाथ, 2.छोटका उर्फ राजकुमार पुत्र बुदुल, 3.बालमुकुन्द पुत्र मुखिया निवासीगण देवहट थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 
3. थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः19.09.2023 को उप-निरीक्षक धनन्जय राम मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.मिठाई पुत्र लालमणी, 2.रामनाथ पुत्र लाला निवासीगण बरईपुर थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 
4.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मैजिक पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 04 राशि गोवंश बरामद, शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा पशु तस्करों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है । 
                  उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.06.2023 को उप-निरीक्षक राकेश राय मय पुलिस टीम देखभाल थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मैजिक सवार शातिर गो-तस्कर सुजीत बिन्द पुत्र सोहनलाल बिन्द निवासी कठौरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार करते हुए वाहन मैजिक पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाये जा रहे 04 राशि गोवंशों(03 राशि गाय व 01 राशि बछड़ा) को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-217/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा गो-तस्करी में प्रयुक्त मैजिक वाहन संख्याःयूपी65एटी8653 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।     
5. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा रेल उपरिगामी सेतु से लोहे का गार्डर चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार, एक अदद लोहे का गार्डर बरामद —
    थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः18.09.2023 को वादी सहायक अभियन्ता रियाज हुसैन पुत्र स्व0सरफराज हुसैन निवासी अशोक बिहार कॉलोनी फेज-प्रथम थाना पहाड़िया जनपद वाराणसी द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध ग्राम कलना गहरवार के पास साइट रेल उपरिगामी सेतु 12बी गैपुरा से लोहे का गार्डर चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-164/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए रेल उपरिगामी सेतु 12बी गैपुरा से चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा चोरी गये सामानों की यथाशीघ्र बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.09.2023 को उप-निरीक्षक उदयनारायण सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से 02 शातिर चोरों 1.विजयशंकर यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, 2.राजकुमार यादव पुत्र बड़कू यादव निवासी गोड़सर सरपत्ती थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद लोहे का गार्डर बरामद कर थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-164/2023 धारा 379,411 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-02
थाना चील्ह-03
थाना पड़री-01
थाना जिगना-03
थाना अहरौरा-02

News Image

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.