सीएचसी राजगढ़ में निष्प्रयोज्य पड़ा एक्सरे व हेल्थ एटीएम मशीन
राजगढ़,मिर्जापुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में एक्सरे व हेल्थ एटीएम मशीन काहे लगा दिया जब जांच सुविधा नही दी जानी थी। यह सवाल किसी व्यक्ति का नही बल्कि राजगढ़ क्षेत्र में निवास करने वाली दो लाख आबादी की है।
विधायक निधि से लाखों रुपये की हेल्थ एटीएम मशीन 28जनवरी2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में स्थापित कर वाहवाही लूटी गयी और जनता को आश्वासन किया गया कि अब निःशुल्क 70 बीमारियों की जांच एक मिनट में होगी।जिससे मेडिकल जांच के लिए मरीजों व तीमारदारों को भटकना नही पड़ेगा।वही लगभग चार वर्ष पहले एक्सरे मशीन भी लगाई है।परन्तु एक्सरे टेक्नीशियन व एलटी का पद खाली पड़ा हुआ हैं।जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में लाखो रुपये की लागत से लगाई गई एक्सरे व हेल्थ एटीएम मशीन में ताला लटक रहा है और निष्प्रयोज्य पड़ी हुई है।अस्पताल में जाच के लिए पूछने पर हेल्थ एटीएम मशीन को खराब बताया जाता है।जिसे ठीक करने के लिए कंपनी द्वारा ट्रेनर भेजने की बात कही जाती है। जिससे सवाल उठना लाजिमी है कि कंपनी की वारंटी/गारंटी का समय समाप्त हो रहा है। जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है। चर्चा तो यह भी है कि प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर वालो की मिलीभगत से जनता को सेवा नही मिल रहा।जिससे गरीब जनता का शोषण बन्द नही होने वाला हैं।जबकि एटीएम मशीन के उद्घाटन के दौरान मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा था कि बाडी चेकअप में ईसीजी से लेकर लिपिड प्रोफाइल, आक्सीजन सेचुएशन, ब्लड सुगर आदि की रिपोर्ट अब तत्काल मिल सकेगा। एटीएम हेल्थ मशीन की उपलब्धता से स्वास्थ्य टीम को राहत मिलेगी। स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से मरीजों, तीमारदारों को अन्यत्र जाने अथवा रेफर होने का झंझट नही रहेगा।परन्तु यह हवा हवाई साबित हो रहा है। इस संबंध में सीएचसी राजगढ़ प्रभारी डॉ पवन कश्यप ने बताया कि संविदा पर एक एलटी नियुक्त है।जबकि एक्सरे टेक्नीशियन व परमानेंट एलटी को नियुक्त करने के लिए कई बार लिखित मांग किया गया है।परन्तु अभी तक नियुक्ति नही हो पाई है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.