News Express

।। बड़ी खबर ।।

।। बड़ी खबर ।।

अपडेट 

लगातार बढ़ रही गौ तस्करी थाना विंध्याचल अंतर्गत

एक दिन पहले भी गैपूरा चौकी अंतर्गत सेवलघाट में गौ तस्करी करते हुए पाए गए थे

वहीं आज थाना विंध्याचल अंतर्गत अष्टभुजा चौकी क्षेत्र में एक डीसीएम ट्रैक मिला गौ तस्करी करते हुए , दो गायों की हालत गंभीर बनी हुई है।

थाना विंध्याचल अंतर्गत अष्टभुजा चौकी क्षेत्र चौरा माता ग्राउंड के पास एक डीसीएम में लगभग आधा दर्जन गाय मिली, 
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो लगभग आधा दर्जन गाय डीसीएम ,  में लदी हुई थी कुछ सुबह दौड़ लगाने वाले बच्चों के द्वारा डीसीएम ड्राइवर को पकड़ा था कुछ लोग अष्टभुजा चौकी पर पहुंच कर सूचना दीया , लेकीन पुलिस के पहुंचने से पहले ही डीसीएम ड्राइवर चकमा देकर भाग निकला, जो लगभग कुछ गाय जो ठीक-ठाक हालत में थे वह जंगल की तरफ भाग गए लेकिन दो गाय दबने के कारण मराड़ासन हालत में मिले पुलिस अपने कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.