News Express

उप प्रभागीय वनाधिकारी ने ड्रमंडगंज वनक्षेत्र का किया निरीक्षण।

उप प्रभागीय वनाधिकारी ने ड्रमंडगंज वनक्षेत्र का किया निरीक्षण।

पौधों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर रेंजर को लगाई फटकार


मीरजापुर। ड्रमण्डगंज


उप प्रभागीय वनाधिकारी कपिल कुमार ने गुरुवार को ड्रमंडगंज वनरेंज के नैड़ी प्लांटेशन, नौगवां, महुगढ़, सोनगढ़ा वनक्षेत्र में कराए गए पौधरोपण का निरीक्षण किया।उप प्रभागीय वनाधिकारी ने पौधरोपण किए गए अधिकतर पौधों के नदारद होने पर रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि पौधरोपण के बाद पौधों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सोनगढ़ा वनक्षेत्र में लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया जहां पौधों के पास पानी रूकने के लिए थाला नही बनाए जाने और अधिकांश पौधों के सूख जाने पर दुबारा पौधरोपण कराए जाने का रेंजर को निर्देश दिया। इसके बाद उप प्रभागीय वनाधिकारी ने सुखड़ा पौधशाला का निरीक्षण किया और बचे हुए पौधों को वनक्षेत्र में लगवाए जाने का दिशा निर्देश दिया।इस दौरान रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी वनदरोगा राम नरेश पांडेय, शिव कुमार, वनकर्मी दलई सिंह आदि मौजूद रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.