News Express

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”   दिनांकः 30.04.2023 1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने  वाला अभियुक्त गिरफ्तार  —
“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”   दिनांकः 30.04.2023 1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने  वाला अभियुक्त गिरफ्तार  —

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
  दिनांकः 30.04.2023
1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने  वाला अभियुक्त गिरफ्तार  —
                           थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 31.03.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-64/20223 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
                              पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः30.04.2023 को प्र0नि0 को0कटरा प्रेम शंकर तिवारी मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से सम्बन्धित अभियुक्त कृश गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता निवासी मकरी खोह थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को  मु0अ0सं0-64/2023 धारा 363,366,120बी भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—
          थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः29.04.2023 को वादी श्रीराम पुत्र रामस्वरूप निवासी पिपराडाड़ थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध बावत की बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-38/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/ 4  डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । 
                  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर व प्र0नि0 चील्ह को निर्देश दिये गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः30.04.2023 को उ0नि0 मो0शकील खां मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से नामजद अभियुक्त पंडित निषाद पुत्र लउधर निवासी दलापट्टी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 24 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-03
थाना को0देहात-02
थाना चील्ह-04
थाना कछवां-02
थाना जिगना-06
थाना सन्तनगर-04
थाना अदलहाट-02
थाना अहरौरा-01

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.